
हाथरस, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात काे एक टेंपाे चालक का शव मिला है। जांच में पाया है कि चालक की गाेली मारकर हत्या की गई है। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
सीओ सादाबाद अमित पाठक ने शुक्रवार काे बताया कि आगरा अलीगढ़ मार्ग पर गांव गुरसौठी के पास गुरुवार रात डेढ़ बजे टेंपो चालक का शव मिला है। पुलिस ने मृतक की पहचान टेढ़ी बगिया आगरा निवासी सलीम (45) के रूप में की है। वह टेढ़ी बगिया से सादाबाद तक टेंपो चलाते थे।
पजिरनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर सलीम की हत्या की है। वहीं, पुलिस की घटनास्थल की जांच से प्रतीत होता है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। घटनास्थल पर मृतक का टेंपो भी खड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ——————-
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
