

अररिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अररिया, फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में धूम है। विभिन्न मंदिरों सहित पूजा पंडालों में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन को लेकर शहर में सुबह से देर रात तक काफी गहमा-गहमी नज़र आई।श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेके मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापित की जा रही है।
शहर के धर्मशाला चौक स्थित नवनीत पूजा समिति,शिवाजी पूजा समिति,अस्पताल रोड़ स्थित सबरंग पूजा समिति द्वारा इस साल भी भव्य पंडाल के साथ भगवान श्रीकृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। जन्माष्टमी को लेकर स्थानीय श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी, श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी एवं सुल्तान पोखर स्थित वीर हनुमान मंदिर,स्थानीय विधायक मंचन केशरी के आवासीय परिसर में शनिवार की देर संध्या से भजन-कीर्त्तन का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय भजन गायकों द्वारा एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति की गईं।
शहर के पूजा पंडालो में संध्या बेला से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देर रात तक जमा रही।इधर जन्माष्टमी पर शहर के अधिकांश घरों में भी महिलाएं व बच्चों ने अपने-अपने लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की। साथ ही दिनभर उपवास कर सुख शांति की कामना की।
देर रात भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने के बाद पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया जाएगा। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…आदि भजनो पर भक्त खूब नाचे। जिससे माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। हर तरफ राधा कृष्ण की धूम मची हुई है। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न पूजा समिति के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
