
बागपत, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागपत जिले के लचौड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से गणेश मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। दीवारों में दरारें आ गयी, मंदिर में रखा सामान भी टूटकर बिखर गया।
बागपत जिले में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही थी। करीब डेढ़ घंटे तक बारिश होती रही। 10 बजे अचानक मौसम बदलने के साथ तेज गर्जना सुनाई दी। खेकड़ा तहसील क्षेत्र के लहचोडा गांव में हुई तेज गर्जना 5 किमी. तक सुनाई दी। गांव वालों ने देखा कि बिजली मंदिर पर गिरी है। गणेश मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने को लोग अशुभ मान रहे हैं। बिजली गिरने से मंदिर की छत और दीवारों में बड़ी दरारें आ गईं। साथ ही मंदिर परिसर में रखी गई कई सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने बताया कि तेज धमाके के साथ बिजली गिरी तो आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मंदिर को देखकर दंग रह गए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
