Haryana

बहादुरगढ़ में व्यापारियों को बताए भाजपा सरकार में किए कार्य

अनाज मंडी बहादुरगढ़ में जनसभा को संबोधित करते भाजपा नेता।

झज्जर, 16 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के संकल्प से सीधे तक अभियान के तहत सोमवार को अनाज मंडी बहादुरगढ़ और सब्जी मंडी बहादुरगढ़ में जनसभाओं का आयोजन किया गया। इन सभाओं में पार्टी नेताओं ने व्यापारियों दुकानदारों व अन्य लोगों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बीते 11 साल के दौरान जनता की भलाई के लिए चलाई गई योजनाओं व कार्यों से अवगत करवाया। अनाज मंडी में जनसभा का आयोजन पार्टी के अटल मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग और सब्जी मंडी में जनसभा का आयोजन पार्टी के शहरी मंडल अध्यक्ष संजय सैनी के प्रयास से हुआ। दोनों ही सभाओं में भाजपा नेता दिनेश कौशिक और अन्य वक्ताओं नेप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के कार्यकाल कीसराहना की। कौशिक ने कहा कि यह कार्यकाल कई शानदार पहल, नीतियों और रणनीतिक कार्रवाई की पहचान बन गया है, जिससे देश मजबूत हुआ है। वर्ष 2014 में जब मोदी ने देश की कमान संभाली तब भारत दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था था, जबकि आज भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव मिला है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान और आयुष्मान भारत ने विकास की इस यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पीएम मोदी भारत को विकसित बनाने का संकल्प लेकर लगातार मजबूत कदम उठा रहे हैं। हरियाणा में भी बीजेपी सरकार ने विकास का इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तकनीक, तरक्की और पारदर्शिता को शासन का आधार बनाया है। पहले हम आयात पर निर्भर थे, अब ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से भारत निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है।नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने देश के गरीबों को मुख्यधारा से जोड़ा है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश शेखावत, भीम सिंह प्रणामी, नरेश रोहिल्ला, नरेश भारद्वाज व ऋषि भारद्वाज ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा 11 सालों में किए गए जनहित के कार्यों से अवगत करवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top