
कृषि विश्वविद्यालय ने लगाई कृषि के नव आयामों को दर्शाती प्रदर्शनी
जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित एजुकेशन फेयर 2025 में विशेष ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में कृषि शिक्षा, नवाचार, आधुनिक खेती तकनीक और स्मार्ट एग्रीकल्चर को दर्शाया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. कमल किशोर सैनी ने विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में रोजगार, कृषि के बदलते स्वरूप, नई तकनीकें तथा कृषि में भविष्य के अवसरों के बारे में विस्तार से समझाया। डॉ सैनी ने कृषि शिक्षा के बढ़ते हुए महत्व की जानकारी देते हुए विद्यार्थी को बताया कि कृषि क्षेत्र में करियर के सपने संजोने वाले विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल है। क्योंकि आने वाले वर्षों में देश की खाद्य सुरक्षा, जल प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य और तकनीकी खेती में प्रशिक्षित युवाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस दौरान विद्यार्थियों ने कृषि शिक्षा और इस से जुड़े अनुसंधान कार्यों के प्रति जिज्ञासा दिखाते हुए सवाल किए।
(Udaipur Kiran) / सतीश