
पटना, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) ।बिहार में बढ़ते अपराध पर राजद नेता तेजस्वी यादव की ओर से राज्य सरकार काे दिये गये क्लिन चीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी ने जवाब दिया है।
उपमुख्यमंत्रीसम्राटचाैधरीने साेमवार काेएक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा है-लालू प्रसाद जी के पुत्र यानी बड़बोले फिसड्डी लाल के बयानों में तिलमिलाहट, बौखलाहट, छटपटाहट और कंपकपाहट साफ़ देखी जा रही हैं। जब भी माइक पर आते हैं तो उनके चेहरे पर घबराहट और उनकी आवाज में कंपकपाहट दिखने लगती है।
उन्हाेंने कहा कि उनके इस घबराहट के पीछे एक गंभीर कारण हैं-
पहला, सामने दिखाई दे रही उनकी हार का ठीकरा उनके अपने सिर पर फूटने का दबाव।
दूसरा, विरासत की सियासत में पार्टी कब्ज़ियाने की तेजस्वी की व्याकुलता ने परिवार में खरमंडल पैदा कर दिया है।
इसलिए लूट के लिए एकजुट हुए ये लोग चाहें कितना भी झूठ का लिबास ओढ़ लें, अगले कुछ महीनों में इनके बीच फूट तय है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
