
भागलपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड के श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव, बिहार सरकार बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं प्रदेश युवा महासचिव रजनीश यादव ने 08 अक्टूबर को बिरनौध प्राथमिक विद्यालय गोराडीह भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहलगांव प्रखंड अंतर्गत एकचारी में सोमवार को सन्हौला जिला परिषद सदस्य नाजनी नाज के आवास पर प्रमुख राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया।
इस अवसर पर झारखंड सरकार के उद्योग एवं श्रम संसाधन मंत्री संजय यादव ने कहा कि बिहार प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पूरे देश में विकास करने के लिए चर्चित हैं। वह अपने 17 माह के कार्यकाल में विकास की रेखा बिहार में खींची है। तेजस्वी यादव के घोषणाएं के बावजूद मुख्यमंत्री जो अचेत अवस्था में थे वो जग कर कुछ तेजस्वी प्रसाद यादव के पूर्व घोषणाओं को लागू कर रहे हैं। तेजस्वी यादव पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कार्रवाई एवं पलायन रोकने, नौजवान को रोजगार देने के लिए लगे हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव का जनसभा के लिए कहलगांव और गोराडीह प्रखंड का दौरा कर रहे हैं।
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार के वादा खिलाफी के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार देश के सभी सरकारी संस्थाओं को पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है। दो करोड़ नौकरी देने के बदले छंटनी किया जा रहा है। सभी के खाते में 15 लख रुपए के वादे हवा हवाई रह गई। केंद्र एवं राज्य सरकार घोषणाएं की ढपोरसंखी सरकार है। इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद मून, पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव, पवन कुमार भारती, छोटी यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
