


दमोह, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने स्थानीय कलेक्टेड में उपस्थित होकर नारेबाजी की। यह सभी मध्य प्रदेश सरकार के न्यायिक ,गैर न्यायिक व्यवस्था के आदेश का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि सरकार का यह निर्णय सही नहीं है इसके कारण अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडेगा।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश सरकार ने तहसीलदारों के लिये दो अलग-अलग पदों के नामों से कार्य करने का आदेश जारी किया है जिसमें नाम तो तहसीलदार का होगा, लेकिन एक में वह न्यायिक कार्य करेंगे जबकि दूसरा तहसीलदार गैर न्यायिक कार्य को देखेंगे। शुक्रवार को तहसीदार संघ के जिलाध्यक्षक विवके व्यास ने बताया कि हम सभी सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं, लेकिन जिले में आयी आपदा को देखते हुये मैदानी स्तर पर कार्य देख रहे हैं। हम सभी न्यायिक कार्य से विरक्त किये हुये हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम आने वाले समय में संगठन के निर्णय के आधार पर कुछ और कदम उठायेंगे। वहीं दूसरी ओर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी संघ ने भी तहसीलदारों की मांग का समर्थन करते हुये पत्र सौंपा है उनका कहना है कि हम सब एक साथ हैं। इस अवसर पर तलसीलदार राविन जैन,सोनम पांडे,शिवराम चढार,राजस्व निरीक्षक संघ जिलाध्यक्ष आशाराम पटेल,पटवारी संघ अध्यक्ष विवके सिंह के साथ बडी संख्या में तहसीलदार, नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक, पटवारियों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
