CRIME

चालीस हजार का इनामी बदमाश तहसीला गुर्जर गिरफ्तार

चालीस हजार का इनामी बदमाश तहसीला गुर्जर गिरफ्तार

धौलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने चालीय हजार रुपए के इनामी बदमाश तहसीला उर्फ तहसीलदार गुर्जर को गिरफ्तार किया है। जिला विशेष टीम तथा निहालगंज थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार तहसीला कुख्यात दस्यु धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा तथा कारतूस भी बरामद किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जिला पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य तहसीला उर्फ तहसीलदार गुर्जर ओंडेला रोड पर प्रकाश कॉलेज से आगे खाली प्लॉटों के पास खडा है। इस सूचना पर डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह तथा निहालगंज थाना पुलिस के साथ में इलाके में छापा मारा तथा बदमाश तहसीला को धर दबोचा। एसपी सांगवान ने बताया कि इनामी बदमाश तहसीला उर्फ तहसीलदार गुर्जर निवासी देव का पुरा मौरोली थाना कोतवाली धौलपुर के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। इनामी बदमाश तहसीला के विरुद्व जिला धौलपुर एवं मध्यप्रदेश के थाना सरायछोला मुरैना, तिघरा, ग्वालियर, सेसईपुरा एवं श्योपुर में लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, फिरौती व पुलिस मुठभेड के कई मामले दर्ज हैं। बदमाश तहसीला की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। इसके साथ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये, पुलिस अधीक्षक मुरैना एवं पुलिस अधीक्षक श्योपुर द्वारा 5-5 हजार रूपये की ईनाम राशि घोषित है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top