
कठुआ, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बनी बसोहली और बिलावर में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। नदियों नालों के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
कठुआ में मंगलवार को दिनभर हुई बारिश से जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगहों पर भरी नुकसान, रास्ते बंद आदि की खबरे आई हैं। भारी बारिश से बनी-बसोहली मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण बनी बसोहली सड़क संपर्क टूट चुका है। वहीं पिछले एक महीने से कठुआ बसोहली वाया लखनपुर सड़क पूरी तरी से बंद है। बसंतपुर के समीप हाल ही में बने नए पुल के पास सड़क टूट चुकी है जिससे लखनपुर के रास्ते बनी-बसोहली और बिलावर जाने वाली सड़क बंद पड़ी है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे लोगों को खतरा हो सकता है। नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वहीं प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
