CRIME

किशोरी का ममेरा भाई ही निकला हत्यारा, 48 घंटे में गिरफ्तार

पुलिस ग्राफ्ट में अभियुक्त

बांदा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के लुकतरा गांव में 24 अक्टूबर को हुई किशोरी की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर हत्यारोपी ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने साेमवार काे बताया कि 24 अक्टूबर को लुकतरा गांव में एक किशोरी का शव उसके घर में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। मृतका की मां के घर पहुंचने पर यह घटना सामने आई। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था, जबकि शुरुआती जांच में पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही थी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और डॉक्टर के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी।

मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर पुलिस ने घटनाकारित करने वाले की तलाश शुरू की। सोमवार को एक सूचना पर पुलिस ने चटगन गांव निवासी दुर्गा को बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के नीचे चहितारा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह मृतका की मां (जिसे वह अपनी बुआ बताता है) के घर गया था। किशोरी को घर पर अकेला पाकर उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी। किशोरी ने इसका विरोध किया और मां को सब कुछ बताने की बात कही। इससे गुस्से में उसने दुपट्टे से किशाेरी का गला कसकर हत्या कर दी थी।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आराेपित दुर्गा मृतका की मां के साथ एक स्कूल में सफाई का काम करता था। घटना वाले दिन बुआ के घर पहुंचने से पूर्व वह उनके आवास पर पहुंचा। इस दाैरान किशोरी ने उसे खाने के लिए पूछा, लेकिन उसने मना कर दिया और टीवी देखता रहा। बाद में मौका पाकर छेड़छाड़ का विराेध करने पर उसकी हत्या कर घर से निकल गया था।————-

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top