West Bengal

आसनसोल में किशोरी की लाश बरामद, युवक गिरफ्तार

आसनसोल में किशोरी का शव बरामद

आसनसोल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के डामरा इलाके से शुक्रवार को एक किशोरी का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने राकेश पासवान नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किशोरी राकेश के बुलाने पर ही घर से बाहर निकली थी। फिलहाल दोनों के संबंधों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है। वह दुर्गापुर के गोपालमठ इलाके की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा थी। घर से निकलने के बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। शुक्रवार सुबह आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के 38 नंबर वार्ड में सात नंबर खोलनमुख खदान के पास पलाशबन इलाके में उसका शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों का अनुमान है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई। कुछ लोगों ने बताया कि शव क्षत-विक्षत अवस्था में था और बेहद नृशंस तरीके से उसकी हत्या की गई है। इलाके में अवैध कोयला और पत्थर की खदानों के कारण अपराधियों की सक्रियता भी लोगों ने एक वजह बताई।

पुलिस ने हालांकि मौत के सही कारण पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है। आरोपित को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को होने वाले पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top