Uttar Pradesh

सिवान के गड्ढे में मिला किशोरी की शव

मीरजापुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मीरजापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित मठना गांव में रविवार सुबह सिवान में पानी से भरे गड्ढे में 14 वर्षीय किशोरी अमीषा पटेल का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि परिजनाें से पता चला है कि अमीषा शनिवार शाम घर से शौच के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। काफी खाेजबीन के बावजूद उसका कही कुछ पता नहीं चला।

अगली सुबह परिवार के लाेग गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने जा रहे थे। इसी दाैरान ग्रामीणाें ने लापता किशाेरी अमीषा पटेल का शव पानी से भरे गड्ढे में देखा और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी परिवार के लाेग और पुलिस पहुंची। अमीषा अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रही थी। कक्षा आठ की छात्रा थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किशोरी की मौत पानी में डूबने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा।

————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top