फर्रुखाबाद,14 नवंबर (Udaipur Kiran) । कायमगंज थाना क्षेत्र के गांव शिवरईमठ निवासी 15 वर्षीय रिहान लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
शिवरईमठ गांव निवासी रिहान 11 नवंबर को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घर आया था और परिजनों से आधार कार्ड बनवाने की बात कहकर निकला था। बताया गया कि उसने अपनी साइकिल स्टेशन पर खड़ी की, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, मगर रिहान का कोई सुराग नहीं मिल सका। आखिरकार पिता खालिद खां ने कोतवाली कायमगंज में गुमशुदगी की तहरीर दी।
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar