Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने लगाई फांसी, माैत

बर्रा थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को जब परिजनों ने शव को फंदे पर झूलता देखा ताे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

बर्रा-7 ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहने वाले संतोष कुमार मजदूर हैं। परिवार में पत्नी मिथलेश और चार बेटियां काजल, पायल, अनामिका (15), पूर्णिमा और बेटा अनुराग है। पीड़ित ने बताया कि नवंबर महीने में बड़ी बेटी काजल की शादी होनी है। वहीं मृतका आठवीं तक पढ़ने के बाद दाे सालों से पढ़ाई नहीं कर रही थी।

मंगलवार की रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया। अगली सुबह जब अनामिका कमरे में नहीं दिखाई दी। तो पिता उसे दूसरे कमरे में देखने गए। जहां पर उसका शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top