कुलगाम, 23 सितंबर हि.स.। मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहामा इलाके में एक किशोरी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच गए।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम सहित अन्य चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए कुलगाम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले लिया है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
