
जौनपुर,28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जनपद में लाइन बाजार थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान मंगलवार सुबह गोमती नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाते हुए कार्रवाई की।
लाइन बाजार थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर रामजानकी घाट मियांपुर में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इस बीच मियांपुर निवासी किशाेर सचिन निषाद नदी में नहाने उतरा और गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नदी में डूबे किशाेर की तलाश शुरू कराई गई। कुछ समय बाद गोताखोरों ने किशाेर के शव काे खाेज निकाला। मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। शव का पंचायत नामा कर पाेस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।——————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
