Bihar

नालंदा में सर्पदंश से किशोरी की इलाज के दौरान मौत

नालंदा 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा में सर्पदंश से किशोरी की इलाज के दौरान मौत

नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत गोबिंद विगहा गांव में सोमवार की सुबह सोये अवस्था मे हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। मृतिका की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के गोविंद विगहा गांव निवासी महावीर प्रसाद की 14 वर्षीय पूत्री आरती कुमारी के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतिका के पिता ने बताया कि उसकी पूत्री सोई थी जब काफी देर तक नहीं जगी तो देखने उसके कमरे में गये तो पाया कि वह अचेत है जब उसे होस में लाया तो बतायी की उसे सांप काट लिया है। उसने अपने हाथ में सांप काटने का निशान दिखाया। परिजन ने उसे नजदीक सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ गई जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर माडल अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया, जहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर हिलसा थाना पुलिस अस्पताल जाकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top