Bihar

किशोर की सिकरहना नदी में डूबने से मौत

किशोर की सिकरहना नदी में डूबने से मौत

बेतिया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को बरवां सेमरा घाट पंचायत में सिकरहना नदी में डूबने से एक बच्चे अयूब 12 वर्ष की मौत हो गयी।

सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम औऱ स्थानीय गोताखोर शव की खोजबीन में जुटे हुए है,परंतु शव अबतक नही मिल पाया है। जानकारी पंचायत के मुखिया शौकत अली ने दी। उन्होंने बताया कि बालक की पहचान सेमरा गांव के वार्ड नम्बर 5 के वर्तमान वार्ड सदस्य आरिफ अनवर उर्फ असफाक आलम के 12 वर्षीय पुत्र अयूब के रूप में हुई है ।

अयूब नदी में नहाने गया था तभी गहरे पानी मे जाने से उसकी मौत हो गई।वह गांव के सरकारी विद्यालय में 7 वे वर्ग का छात्र है।इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है।परिजन सिकरहना नदी के तट पर शव की प्रतीक्षा में है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top