
औरैया, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में रविवार काे खेत जोतते समय विशाल (15) पुत्र किशन दोहरे की ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई।
थाना प्रभारी रुद्ध प्रताप ने बताया कि आज सुबह किशाेर विशाल खेत में काम कर रहा था। अचानक फिसलकर वह ट्रैक्टर से चल रही राेटावेटर
मशीन में फंस गया और चीखने लगा। खेत में मौजूद लोग जब तक चीख-पुकार सुनकर राेटावेटर काे बंद करने के लिए दौड़े, तब तक बहुत देर हो
चुकी थी और उसकी माैके पर ही माैत हाे गई थी। इस सूचना के मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थानेदार ने बताया कि घटना के समय ट्रैक्टर चला रहा चालक कल्लू दुबे मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश करते हुए घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार