

अमेठी, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुधवार की देर शाम तीन किशोर तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। जिसमें से एक किशोर गहरे पानी में चला गया और वह डूब गया। ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए किशोर को तालाब से बरामद करते हुए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जयस नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अंसारी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद रियाज इदरीसी का पुत्र सोनू (15) मोहल्ले के ही दो अन्य किशोरों के साथ मोहल्ले के पास स्थित खुदाऊवा तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। अन्य दोनों बच्चों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने उसे तालाब से बाहर निकाला। जिसके उपरांत वह लोग किशोर को लेकर मलिक मोहम्मद जायसी मेमोरियल हॉस्पिटल गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज रेफर कर दिया। सीएचसी फुरसतगंज पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है और मोहल्ले में शोक का माहौल है।
इस प्रकरण में जायस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
