
मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में देहात कोतवाली क्षेत्र के नखरा रोड स्थित हरिजन बस्ती में सोमवार को सड़क पार कर रहे 15 वर्षीय किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही किशाेर की मौत हो गई। ग्रामीणों की भीड़ ने ट्रक चालक को बंधक बना कर पिटाई शुरू कर दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 की पीआरवी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और किसी तरह चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। कुछ ही
समय में देहात कोतवाली पुलिस भी माैके पर पहुंच गई।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजा। ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने कर कार्रवाई की
जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा देने और दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।
———–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा