CRIME

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक किशोरी की फाईल फोटो

फतेहपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जहानाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक किशोरी ने खाली घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित कस्बा के सोनराही गली मोहल्ला निवासी शरीफ अहमद की पुत्री नाजिया (16) ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के बड़े भाई अनीस अहमद ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि आज सुबह बहन की तबियत ठीक नहीं थी। इसलिए वह घर पर थी और परिवार के अन्य सदस्य बाग गए हुए थे। उसी समय किशाेरी ने छत पर लगे कुन्डे में दुप्पटा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।

थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बावत परिजनों से पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।————–

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top