CRIME

शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित।

मीरजापुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विंध्याचल थाना क्षेत्र की एक किशोरी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि बीते 17 अगस्त को पीड़िता ने जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव, बनवारीपुर मजरा निवासी आशीष बिंद पुत्र स्व. पप्पू बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक ने शादी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की। सोमवार को उप निरीक्षक अखिलेश्वर यादव की टीम ने आरोपित को दबोच लिया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top