
मीरजापुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में चुनार कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वरनाथ मुहल्ले में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 17 वर्षीय किशोर का शव फंदे से झूलता मिला। मृतक किशन साहनी पुत्र स्व. नंदू साहनी शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद घर के दूसरे तल पर सोने गया था। सुबह देर तक नीचे न आने पर जब परिजन उसे बुलाने पहुंचे तो वह पंखे के हुक में चादर के सहारे फंदे से लटका मिला।
यह दृश्य देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे और पूरे घर में कोहराम मच गया। सूचना पर एसआई रामप्रताप यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजन ने बताया कि किशन चुनार पोस्ट ऑफिस के पास ठेला लगाकर अंडा और चाऊमीन बेचता था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात वह सामान्य था, लेकिन उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
कोतवाल विजय शंकर सिंह ने बताया कि किशोर का शव फंदे से झूलता मिला है। विधिक कार्रवाई की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
