लखनऊ, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर थाना क्षेत्र में बिजली का बकाया बिल न जमा करने पर लाइन काटने पहुंचे टेक्नीशियन से गृहस्वामी ने मारपीट की। इतना ही नहीं बिजली कन्केशन काटने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने के लिए धमकाया भी गया। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बीबीडी थाना में की है।
महानगर के न्यू रहीमनगर में रहने वाले विभांशु कुमार सिंह लौलाई में टेक्नीशियन (विद्युत) विभाग में तैनात है। उन्होंने सोमवार को थाने में दिए शिकायत पत्र में बताया कि उच्चाधिकारियों के कहने पर वह 21 जुलाई को हासेमऊ अमेटी ग्रीन प्लॉट नंबर 61 निवासी अमित कुमार के घर की बिजली कनेक्शन काटने गए थे। उनका बिजली बिल 10,023 रुपये बकाया है। बिजली कनेक्शन काटने के दौरान सुशील ने अपने बच्चों और पत्नी के साथ मिलकर मुझ पर हमला बोल दिया। गालियां देते हुए पत्थर से फेंककर मारा गया। लाइन मैन विपिन को भी धमकाया गया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से शिकायत मिली है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
