
अजमेर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड जं. व आउवा स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी
मार्ग परिवर्तित रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेल सेवा जो दिनांक 02 अक्टूबर 25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल, जालोर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 16508, बेंगलुरू-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 01अक्टूबर 25 को बैगलुरू से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल, जालोर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 02.अक्टूबर 25 व 03 अक्टूबर .25 को हडपसर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल, जालोर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 22965, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 03 अक्टूबर 25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-भीलडी-लूनी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनमाल, जालोर व समदडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 03 अक्टूबर 25 व 04 अक्टूबर 25 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 02 अक्टूबर 25 व 03 अक्टूबर 25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह आबूरोड-आउवा स्टेशनों के मध्य 02 घंटा 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
गाडी संख्या 16210, मैसूरू-अजमेर रेलसेवा जो 02 अक्टूर 25 को मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह आबूरोड-आउवा स्टेशनों के मध्य 02 घंटा 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।
गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 02 अक्टूबर 25 व 03अक्टूबर 25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह मारवाड जं. स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी।
गाडी संख्या 04827, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 04 अक्टूबर 25 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह भगत की कोठी-मारवाड जं. स्टेशनों के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
