HimachalPradesh

तकनीकी विवि के विद्यार्थियों ने विकसित भारत प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में लिया भाग हमीरपुर

तकनीकी विश्वविद्यालय  परिसर में हमीरपुर एनएसएस  के छात्र विशेष सफाई अभियान करते हुए।

हमीरपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने विकसित भारत पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 के अंतर्गत आयोजित किया गया। माई भारत पोर्टल पर आयोजित इस प्रश्नोतरी स्पर्धा से छात्रों में भारत के भविष्य को संवारने की जिज्ञासा जगाई, उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित किया और विकसित भारत-2047 की दृष्टि को सशक्त किया। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ना और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दृष्टि को सशक्त करना है।

तकनीकी विवि में फैकल्टी समन्वयक डॉ जेपी शर्मा की अगुवाई में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा, अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार व कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी।

तकनीकी विवि में एनएसएस स्वयंसेवियों को सफाई अभियान

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने मंगलवार को परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान स्वयंसेवियों ने पूरा परिसर की सफाई की, जिसमें 100 से स्वयंसेवियों के साथ प्राध्यापकों और सफाई कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों एवं संकाय सदस्यों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना तथा स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना रहा। अभियान के दौरान तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ. राजेश कुमार ने सफाई कर्मचारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

वहीं, कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा, कुलसचिव कमलदेव सिंह कंवर ने प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी और सभी को स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ जेपी शर्मा, डॉ मीना कुमारी, राहुल कौंडल व खजाना राम मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top