HimachalPradesh

तकनीकी विवि ने नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम

हमीरपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में स्टूडेंट्स इंडक्शन प्रोग्राम (एसआईपी) के तहत शनिवार को कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (बीटेक), भौतिकी व पर्यावरण विज्ञान विभाग के नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में नए विद्यार्थियों ने अपने प्राध्यापकों की पस्थिति में विभिन्न रचनात्मक और प्रतिभा आधारित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एंटी-ड्रग और एंटी-रैगिंग जैसे सामाजिक सरोकारों पर अपने विचार रखे। कई विद्यार्थियों ने कविता पाठ, गीतों के माध्यम से प्रस्तुतियां तथा रचनात्मक गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने अपने गीतों और संदेशों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने और एक स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण बनाने का आह्वान भी किया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में हुए इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान आयोजित ओरिएंटेशन सत्रों, प्रयोगशाला भ्रमण, पुस्तकालय, वेब स्टूडियो, डाटा सेंटर, भौतिकी प्रयोगशाला, पर्यावरण विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला तथा हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस गतिविधियों पर अपने-अपने अनुभव और फीडबैक साझा किए।

इस अवसर पर विभाग के सभी अध्यापकों ने छात्रों से आत्मीय संवाद स्थापित किया और उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेन्द्र वर्मा, अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार व कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी शिक्षा यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें अनुशासन, लगन और समर्पण के साथ अध्ययन करने का संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top