हमीरपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बुधवार को एक्स सर्विसमैन, डिफेंस, फ्रीडम फाइटर सहित अन्य, स्पोर्ट्स और बैकवर्ड एरिया के कोर्ट के तहत काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की गई। जांच समिति द्वारा बी आर्क, एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमबीए पर्यटन, एमटेक, एमएससी भौतिक व पर्यावरण विज्ञान, योग, फार्म डी और बीटेक व बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) में प्रवेश लेने वाले उपरोक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों के संबंधित दस्तावेज जांचे गए।
बी फार्मेसी की काउंसलिंग स्थगित
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग तकनीकी कारणों के चलते फिलहाल स्थगित की गई है। तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि जल्द की काउंसलिंग से संबंधित अपडेट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
