HimachalPradesh

तकनीकी विविः एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक, पर्यावरण विज्ञान व बीटेक की 145 सीटें आवंटित

हमीरपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में सोमवार को एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमए/एमएससी योग व पर्यावरण विज्ञान की पहले चरण की काउंसलिंग हुई। इसके अलावा जेईई के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की एसटी मुख्य श्रेणी और सामान्य श्रेणी की ईडब्ल्यूएस सहित अन्य श्रेणी के तहत काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी हुई। एमबीए पर्यटन, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमए/एमएससी योग व पर्यावरण विज्ञान में कुल 43 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई, जबकि बीटेक के 102 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। जेईई मेन के आधार पर 29 जुलाई को बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के सामान्य वर्ग और बेटी है अनमोल व ऑल इंडिया कोटा वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top