हमीरपुर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की मई-जून में आयोजित परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब पुनर्मूल्यांकन और पुनः जांच के लिए आवेदन मांगे हैं। जो अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन, पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेना चाहते हैं, वे 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि इस से संबंधित अधिसूचना वेबसाइट पर उपलब्ध है, अभ्यर्थी वहां डिटेल में आवेदन से संबंधित प्रक्रिया के बारे में देख सकते हैं। पुनः जांच और उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जबकि पुनर्मूल्यांकन के लिए अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूजी-पीजी के सभी विषयों का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने मई-जून में आयोजित स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) विषयों के सभी नियमित सेमेस्टर और री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। वीरवार को एमबीए दूसरे सेमेस्टर के नियमित, तीसरे और पहले के री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित किया। परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी यूजी-पीजी विषयों का परिणाम घोषित कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
