Sports

तकनीकी विविः 24 शिक्षण संस्थानों के 750 खिलाड़ी दिखाएं प्रतिभा

हमीरपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (इंटर कॉलेज) बुधवार को गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर में शुरू हुई। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ में तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार विशेष अतिथि रहे। कुलसचिव ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कुलसचिव ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में खेलने का आह्वान किया। साथ ही खेल नियमों की पालन और मैच में के साफ स्पर्धा का परिचय देने के लिए प्रेरित किया।

तकनीकी विवि की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 24 संबंधित शिक्षण संस्थानों के 750 खिलाड़ी ले रहे हैं, जिसमें 530 छात्र और 220 छात्राएं शामिल है। इस वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में इस वर्ष कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस और पिकलबॉल खेल शामिल किए गए हैं। इस मौके पर गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम, रजनीश गौतम, प्राचार्य डॉ संजय कुमार, डॉ कपिल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टीम के साथ आए प्राध्यापक मौजूद रहे।

———

कबड्डी में विनायका, शाहपुर, रोहड़ू व नगरोटा बगवां कॉलेज ने जीते मुकाबले

खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी के छात्र वर्ग का पहला मुकाबला विनायका कॉलेज ऑफ फार्मेसी और शहीद भगत सिंह फार्मेसी कॉलेज पालमपुर के बीच खेला गया, जिसमें विनायका ने एकतरफा जीत हासिल कर 49-16 अंक से शहीद भगत सिंह कॉलेज की टीम को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में हाइट शाहपुर ने मिनर्वा फार्मेसी कॉलेज इंदौरा को 45-30 अंक से हराया।

तीसरे मैच में फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू ने नगरोटा बगवां को 48-20 अंक से हराया। इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां ने जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर को 41-31 अंक से हराया और पीजी कॉलेज धर्मशाला ने लॉरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कथोग को 41-16 अंक से हराया। वहीं, छात्रा वर्ग के वालीबॉल के पहले मुकाबले में इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर और बंदला बिलासपुर के बीच खेला गया, जिसमें बंदला की टीम जीती। दूसरे मैच में फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू ने एलआर सोलन को पराजित किया। कैरम बोर्ड के छात्रा वर्ग (युगल) में गौतम फार्मेसी कॉलेज हमीरपुर ने पीजी धर्मशाला को हराया।

कैरम बोर्ड के छात्र वर्ग (एकल) में इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां ने एलआर सोलन को हराया। बैडमिंटन छात्र वर्ग (एकल) में गौतम कॉलेज हमीरपुर ने हाइट शाहपुर, पीजी धर्मशाला ने रोहड़ू और फार्मेसी कॉलेज रक्कड़ ने ग्रीन हिल्स सोलन को पराजित किया। टेबल टेनिस में नगरोटा बगवां, एचपीटीयू हमीरपुर और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला ने अपने-अपने पहले मुकाबले जीते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top