हमीरपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में वीरवार को बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग हुई। डिप्लोमा की मेरिट के आधार पर बी फार्मेसी लेटरल एंट्री में 49 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें 15 सितंबर तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी।
वहीं, 12 सितंबर को बीटेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग तकनीकी विवि परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी, जबकि बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में 12 सितंबर को होगी। इसके अलावा एमबीए और एमसीए की काउंसलिंग 12 सितंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में प्रस्तावित है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
