हमीरपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को बी फार्मेसी की खाली सीटें के स्पॉट राउंड काउंसलिंग हुई। स्पॉट राउंड काउंसलिंग में 380 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई, उन्हें 30 अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। 27 अगस्त को बीटेक की स्पॉट राउंड काउंसलिंग भी तकनीकी विवि परिसर में ही होगी। इसके अलावा 27 अगस्त को ही एम फार्मेसी की स्पॉट काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में प्रस्तावित है, जहां एम फार्मेसी कोर्स चलता है। 28 अगस्त को एमबीए और 29 अगस्त को एमसीए की स्पॉट राउंड काउंसलिंग होगी। एमबीए और एमसीए की स्पॉट राउंड काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही प्रस्तावित है।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि जिन यूजी और पीजी विषयों में सीटें खाली रह गई है, उन्हें भरने के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। स्पॉट राउंड की काउंसलिंग के लिए पात्रता और तिथि के संबंध में डिटेल अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
