हमीरपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में शुक्रवार को एमसीए में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसलिंग हुई। हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। एमसीए की काउंसलिंग में 123 सीटें आवंटित की। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें 12 अगस्त तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। वहीं, एमबीए की पहले चरण की काउंसलिंग 11 अगस्त को होगी। तकनीकी विवि परिसर और संबंधित शिक्षण संस्थानों में एमबीए की कुल 555 सीटें हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
