
कोलकाता, 28 जून (Udaipur Kiran) ।
कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर शनिवार को तकनीकी समस्या के कारण टालिगंज और मैदान स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं। यह समस्या दोपहर जतिन दास पार्क और नेताजी भवन स्टेशनों के बीच उत्पन्न हुई, जिसके चलते इस खंड में मेट्रो संचालन को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
मेट्रो प्रशासन के अनुसार, दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक चलने वाली इस रूट पर केवल आंशिक सेवाएं चालू रखी गई। दक्षिणेश्वर से मैदान और कवि सुभाष से टालीगंज तक मेट्रो की आवाजाही जारी रही, जबकि मैदान से टालीगंज के बीच सेवाएं पूरी तरह स्थगित कर दी गईं।
ट्रेन सेवाओं में आई इस अचानक रुकावट के कारण कार्यालय समय में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। टालीगंज मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनों के न आने से प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा हो गई और कई यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन के साधनों जैसे बस और टैक्सी का सहारा लेना पड़ा।
मेट्रो अधिकारियों ने जानकारी दी है कि तकनीकी समस्या के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है, और मेट्रो सेवाओं को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
