BUSINESS

एअर इंडिया विमान में टेकऑफ के बाद आई तकनीकी खराबी, कोझिकोड से दोहा जा रहा विमान लौटा

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के विमान के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । टाटा की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में लगातार तकनीकी खराबियों के मामले सामने आ रहे हैं। केरल के कालीकट (कोझिकोड) से बुधवार को कतर की राजधानी दोहा जा रहे एयर इंडिया के विमान को उड़ान भरने के कुछ घंटों बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षि‍त हैं।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि कालीकट अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से पायलटों और चालक दल सहित 188 लोगों को लेकर उड़ान संख्या IX 375 ने सुबह लगभग 9.07 बजे कालीकट से उड़ान भरी थी। विमान में तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रण) को जानकारी दी। दो घंटे बाद ही 11.12 बजे वापस केरल के कालीकट एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। अधिकारी ने कहा कि विमान के केबिन एसी में कुछ तकनीकी समस्या थी, यह आपातकालीन लैंडिंग नहीं थी। इससे एक दिन पहले इससे पहले ही कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का एक विमान मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे से आगे निकल गया था, जिसके बाद विमान को जांच के लिए रोक दिया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के बाद केरल के कालीकट लौट आई। हमने प्राथमिकता के आधार पर एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की। प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि इस देरी के दौरान मेहमानों को जलपान उपलब्ध कराया और फिर उड़ान रवाना हो गई।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top