सिरसा, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाढ़ बचाव प्रबंधों के तहत सघन पशुधन विकास परियोजना के तहत सिरसा जिले में बाढ़ संभावित क्षेत्रों व गांवों में बेहतर पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने एवं पशुओं को सुरक्षित रखने के मद्देनजर 34 विशेष टीमें गठित की गई हैं और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. सुखविंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि गठित टीमों के इंचार्ज पशुपालन विभाग के संबंधित उपमंडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि गठित टीमों की प्रगति कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी, इसके लिए टीमों की कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में जिला पशु रोग निदान प्रयोगशाला के वीएस डा. बृजलाल को बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किया है। पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ से संभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
डॉ सुखविंद्र सिंह उप निदेशक ने बताया कि सभी आवश्यक वैक्सीन व दवाइयां संबंधित पशु चिकित्सक को केंद्रीय भंडार राजकीय पशु चिकित्सालय सिरसा से प्राप्त कर टीमों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी टीम इंचार्ज क्षेत्र में संक्रामक रोगों, गलघोटू, रानीखेत, शीप पॉक्स, ईटीवी आदि के टीके लगाकर वैक्सीनेशन / डिवारमिंग आदि करके अपने इलाके के पशुओं को इन रोगों से सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में पशुओं को तुरंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। इसके अलावा पशु चिकित्सालय, पशु औषधालय में दवाइयां तथा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में स्टॉक होने चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से संपर्क करें ताकि बाढ़ जैसी स्थिति में पशुधन को सुरक्षित बचाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
