
चंपावत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के 34 मेधावी छात्र-छात्राएं मंगलवार को रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी के लिए रवाना हुए। वे चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव के राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगे। यह दो दिवसीय महोत्सव 15 और 16 अक्टूबर को होगा, जिसमें छात्र विज्ञान मॉडल, कविता पाठ, विज्ञान नाटक, प्रश्नोत्तरी और स्थानीय भाषा में प्रस्तुतियां देंगे।
टीम का नेतृत्व जिला समन्वयक नवीन पंत और नरेश जोशी कर रहे हैं। लोहाघाट के विज्ञान समन्वयक नवीन पांडेय ने टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। यह राज्य स्तरीय आयोजन यू-काॅस्ट उत्तराखंड के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जाता है। इसका उद्देश्य सीमांत क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में मंच प्रदान करना और उनके सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।
(Udaipur Kiran) / Rajiv Murari
