West Bengal

पांशकुड़ा अस्पताल कांड : महिला आयोग की टीम पहुंची, राज्य सरकार पर बोला हमला

अर्चना

तमलुक, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पांशकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अस्थायी महिला स्वास्थ्यकर्मी से हुए दुष्कर्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को इसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम मौके पर पहुंची। आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने अस्पताल के सुपर कौशिक ढाल से मुलाकात की और मामले की जानकारी ली। आयोग की टीम जल्द ही जिला पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा करने वाली है।

इस दाैरान मीडिया से बात करते हुए अर्चना मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल की ये घटना नहीं है बल्कि कई अस्पतालों में ऐसे कई जहीर अब्बास है जो ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इशारे-इशारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी अपराधों के पीछे एक अदृश्य ताकत खड़ी है, जिनके संरक्षण में उन्हें ऐसी वारदातों को अंजाम देने का साहस मिल रहा है।

मजूमदार ने कहा कि वह पुलिस अधीक्षक समेत कई लोगों से बात करेंगी। जहीर अब्बास जो इस मामले का मुख्य आरोपित है, उसने 14 साल की नाबालिक बच्ची के साथ भी ऐसे ही वारदात का अंजाम दिया था और जबरदस्ती उसका अबॉर्शन करवाया था। ये पॉक्सो का मामला है। वह जेल में भी रहा था बावजूद इसके उस पूरे मामले को दबाकर उसे अस्पताल में काम दिया गया। निश्चित तौर पर उसके सारे दस्तावेज मेरे पास है और इस बारे में सवाल पूछे जाएंगे।

गौरतलब है कि, तमलुक थाना क्षेत्र की एक युवती, जो अस्पताल में अस्थायी स्वास्थ्यकर्मी के रूप में कार्यरत थी, ने अस्पताल से जुड़ी एक ठेका कंपनी के फेसिलिटी मैनेजर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आरोपित का नाम जाहिर अब्बास है जो गिरफ्तार हो चुका है। आरोप है कि आरोपित ने दवा देने के बहाने उसे खाली कमरे में बुलाकर दुष्कर्म किया और किसी से कुछ कहने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और वह फिलहाल हिरासत में है।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित ठेका कंपनी को सीज कर दिया है, जिससे कर्मचारियों में भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। दुर्गा पूजा से पहले वेतन न मिलने की आशंका से वे परेशान हैं।

हालांकि, अस्पताल सुपर ने भरोसा दिलाया है कि कर्मचारियों को समय पर उनका बकाया मिल जाएगा। ————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top