Sports

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा स्थगित, नये शिड्यूल के साथ अगले साल सितंबर में होगी सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का दृश्य

नई दिल्ली, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस साल अगस्त में होने वाला भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित कर दिया गया है। यह सफेद गेंद (वनडे और टी20) सीरीज अब सितंबर 2026 में खेली जाएगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, यह निर्णय दोनों बोर्ड के बीच चर्चा के बाद लिया गया है, जिसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और शेड्यूलिंग की सुविधा को ध्यान में रखा गया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, हम सितंबर 2026 में इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए भारत का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इस दौरे की नई तारीखों और कार्यक्रम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब कुछ दिन पहले ही बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने इस दौरे की अनिश्चितता को लेकर बयान दिया था।

गौरतलब है कि अप्रैल में बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे की घोषणा की थी, जिसमें तीन वनडे मैच 17, 20 और 23 अगस्त को और तीन टी20 मैच 26, 29 और 31 अगस्त को प्रस्तावित थे। ये मुकाबले मीरपुर और चटग्राम में खेले जाने थे।

अब जब यह दौरा टल गया है, तो संभावना है कि भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत में खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफी में भारत के शीर्ष खिलाड़ी भाग लेते नजर आ सकते हैं।

——-

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top