Sports

टी20 वर्ल्ड कप से पहले अलग-अलग संयोजनों को परख रही टीम इंडिया : मोर्ने मोर्कल

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह

होबार्ट, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बाद से अर्शदीप को अब तक केवल तीन ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का मौका मिला है।

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी-20 मैच से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अर्शदीप पूरी तरह समझते हैं कि टीम प्रबंधन टी-20 वर्ल्ड कप (जो अब 100 दिनों से भी कम दूर है) से पहले अलग-अलग संयोजनों को आज़मा रहा है।

मोर्कल ने कहा, “अर्शदीप अनुभवी हैं और समझते हैं कि हम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संयोजन आज़मा रहे हैं। वह जानते हैं कि वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। उन्होंने पावरप्ले में हमारे लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, इसलिए हमें पता है कि वह टीम के लिए कितने मूल्यवान हैं। लेकिन इस दौरे में हमारा उद्देश्य अन्य विकल्पों को भी परखना है और वह इस बात को समझते हैं।”

टीम चयन को लेकर मोर्कल ने कहा कि इतनी बड़ी खिलाड़ी पूल में से चयन करना आसान नहीं है और कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी झेलनी पड़ सकती है। मोर्कल ने कहा कि टीम विभिन्न विकल्पों पर काम कर रही है ताकि वर्ल्ड कप से पहले हर स्थिति के लिए तैयार रहा जा सके। उन्होंने कहा, “चयन को लेकर निराशा तो रहेगी, लेकिन खिलाड़ी के नियंत्रण में हमेशा सब कुछ नहीं होता। हमारी ओर से यही संदेश है कि वे कड़ी मेहनत करें और जब मौका मिले, तो पूरी तैयारी के साथ उतरें। वर्ल्ड कप से पहले सीमित मैच बचे हैं, इसलिए यह देखना जरूरी है कि खिलाड़ी दबाव की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।”

उन्होंने कहा, “हर टीम अभी अपने संयोजन पर काम कर रही है। हमें भी कुछ निश्चित कॉम्बिनेशन मालूम हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में लचीलापन जरूरी है। आप यह जानना चाहते हैं कि कौन खिलाड़ी किस भूमिका में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में कोई भी संभावना अधूरी नहीं छोड़नी चाहिए।” मोर्कल ने नितीश कुमार रेड्डी की फिटनेस पर भी अपडेट दिया। रेड्डी गर्दन में खिंचाव और क्वाड्रिसेप्स चोट के कारण शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों से बाहर थे।

उन्होंने कहा, “नितीश ने आज फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी सहित सभी जरूरी ड्रिल पूरी की हैं। अब उनकी मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच के बाद पता चलेगा कि वे अगले मैच के लिए फिट हैं या नहीं।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अब निर्णायक चरण में है, और टीम प्रबंधन वर्ल्ड कप से पहले अपने अंतिम संयोजन को लेकर गंभीरता से रणनीति बना रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे