
वाहनों का आवागमन आंशिक रूप से प्रभावित, तीसरी बार हुआ भूस्खलन
मीरजापुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में रविवार दोपहर ड्रमंडगंज घाटी में एक बार फिर भूस्खलन हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर और मिट्टी का मलबा आ गिरा। भारी बारिश के चलते घाटी की पहाड़ियों से गिरे इस मलबे के कारण एक लेन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
भूस्खलन की सूचना मिलते ही डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनएचएआई की संयुक्त टीम जेसीबी मशीन, डंपर के साथ मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया। भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर कई स्थानों पर मलबा बिखरा पड़ा है, जिससे वाहन चालकों को असुविधा हो रही है।
एनएचएआई के सहायक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष ड्रमंडगंज घाटी में यह तीसरी बार भूस्खलन की घटना है। लगातार हो रही भारी बारिश से पहाड़ी इलाकों में मिट्टी कमजोर हो गई है, जिससे मलबा सड़क पर आ गिरा। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का कार्य तेजी से चल रहा है और बंद लेन को फिर से देर शाम तक खोल दिया जाएगा।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
