जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला रियासी के तहसील ठुरू में स्थित सरकारी बालिका प्राथमिक स्कूल बासन में आज पूरे स्कूल समय के दौरान सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। सुबह 11:18 बजे तक स्कूल में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था जिससे छोटे बच्चे अपने शिक्षकों का इंतजार करते हुए बाहर खड़े थे।
स्थानीय निवासियों ने इस लापरवाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार की गैरहाज़िरी बच्चों की पढ़ाई और स्कूल की सामान्य कार्यप्रणाली को प्रभावित करती है। उन्होंने शिक्षा विभाग से अपील की कि तुरंत कदम उठाकर शिक्षक जवाबदेही सुनिश्चित की जाए और स्कूल का सुचारु संचालन सुनिश्चित किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
