पौड़ी गढ़वाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने जनपद पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
शिक्षकों का कहना है कि सरकार शिक्षकों के अधिकारों से उन्हें वंचित रख रही है। शिक्षक की जिस पर तैनाती हो रही है, वह उसी पद से सेवानिवृत्त हो रहा है। जिससे शिक्षकों को 30 से 35 वर्ष की सेवा के बाद भी आर्थिक रूप से नुकसान, सामाजिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है।
बुधवार को सीईओ कार्यालय में शिक्षकों ने धरना दिया। इस मौके पर संघ के जिला संरक्षक जयदीप रावत ने कहा कि शिक्षक को 30 से 35 साल की सेवा के बाद समुचित सम्मान नहीं मिल रहा है। शिक्षक के पास प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नत होने का अधिकार छीनने काम सरकार कर रही है। वह जिस पद पर तैनात हो रहे हैं उसी पद पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बताया कि यदि सरकार शिक्षकों की सभी स्तरों पर शत प्रतिशत पदोन्नतियां, वार्षिक स्थानांतरण एवं अन्य महत्वपूर्ण मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तो शिक्षक धरने प्रदर्शन के साथ-साथ अन्य कठोर कदम उठाने के लिए भी मजबूर हो जाएंगे।
प्रदर्शन करने वालो में जिला उपाध्यक्ष मनोज काला, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार बिष्ट, ब्लॉक मंत्री भरत सिंह बुटोला, ब्लॉक उपाध्यक्ष पौड़ी सुबोध कुकरेती, महिला उपाध्यक्ष श्वेता बिष्ट रौतेला, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पौड़ी भवान सिंह नेगी, पूर्व मंडल मंत्री देवेंद्र सिंह रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह भंडारी, पूर्व जिला संयुक्त मंत्री रघुराज सिंह चौहान, ममता पंवार, सुनीता नेगी, पार्वती ध्यानी आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
