
पौड़ी गढ़वाल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के जनपद मुख्यालयों एवं विभिन्न स्थानों पर प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती नियमावली निरस्त करने के लिए श्राद्ध तर्पण किया गया। इसी क्रम मे जनपद मुख्यालय पौड़ी मे भी तर्पण कार्यक्रम पूरे विधि विधान से किया गया।
जिला संरक्षक पौड़ी जयदीप रावत ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ पिछले 18 अगस्त से आंदोलनरत है लेकिन सरकार और विभाग किसी प्रकार का समाधान तो दूर की बात है शिक्षक प्रतिनिधियों से संवाद करने के लिए भी तैयार नहीं है। इससे अक्रोशित एवं क्षुब्द होकर शिक्षकों ने आन्दोलन को तेज करने का निर्णय लिया है। आज इसी क्रम मे श्राद्ध पक्ष मे तर्पण करने का निर्णय लिया गया।
पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी एवं शिक्षक नेता भवान सिंह नेगी ने कहा कि विभाग एवं सरकार के कान मे जूं नहीं रेंग रही है इसलिए सरकार को जगाने के लिए 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा। जिला महिला संगठन मंत्री कंचन लिंगवाल ने कहा कि 17 सितंबर को मातृ शक्ति के साथ मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा। जनपद से बड़ी संख्या मे महिला शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शपथ ली की जब तक प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती नियमावली निरस्त नहीं की जाती एवं हर स्तर पर शत प्रतिशत पदोन्नति नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए भविष्य मे यदि कोई शक्त निर्णय प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा लिया जाता है तो सभी शिक्षक पूरी ताकत से प्रतिभाग करेंगे।
तर्पण कार्यक्रम में पुरोहित तेजराम ममगाईं, कालिका प्रसाद बड़थ्वाल, अजय डिमरी, ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी मनोज कुमार बिष्ट, संरक्षक संग्राम सिंह नेगी, आरती बहुगुणा, ब्लॉक मंत्री कल्जीखाल अजय भारती, अनूप बड़थ्वाल, बिक्रम सिंह रावत, नवीन चौहान, रविन्द्र रौतेला, श्रवण रावत, सुदामा चौधरी, रघुराज सिंह चौहान, एकेश्वर के उपाध्यक्ष, अनिल नेगी, राकेश भारती, गंगा सिंह गुसाईं, देवेंद्र सिंह कंडारी आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
