Jharkhand

शिक्षक दिवस पर आई क्रिएट एकेडमी के शिक्षकों को मिला सम्मान

शिक्षकों को सम्मानित करते अतिथि समेत अन्य

रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य भारती की ओर से शुक्रवार को आई क्रिएट एकेडमी के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

रांची के एकेडमी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर उनके योगदान को सराहा गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं। वे आने वाली पीढ़ियों को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि सही दिशा और संस्कार भी देते हैं। आज शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बन चुकी है, ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और भी अहम हो जाती है। उन्होंने आई क्रिएट एकेडमी के शिक्षकों के समर्पण और विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका की प्रशंसा की।

एकेडमी की ओर से शिक्षकों ने कहा कि इस तरह के सम्मान से उन्हें और अधिक समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा मिलती है। समारोह के दौरान गुरु-शिष्य परंपरा की भावना स्पष्ट झलक रही थी।

कार्यक्रम में शिक्षक संजीव कुमार, घनश्याम सोनी, राकेश कुमार राय, अंकित राज, सुमित्रा कुमारी, अंकिता मुखर्जी, अरुणिमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top