HimachalPradesh

शिक्षकों ने सीखे प्रश्न पत्र तैयार करने के टिप्स

प्रशिक्षण के समापन पर उपनिदेशक मीना राठौर के साथ खंडों शिक्षक

मंडी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश सरकार द्वारा समग्र शिक्षा के तहत सरकारी स्कूलों में कार्यरत 35 हजार प्राथमिक शिक्षकों के लिए मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को विद्यार्थियों का सतत् एवं समग्र मूल्यांकन की बारीकियां सिखाई जा रही है। शुक्रवार को मंडी जिला के जोगिंदरनगर में शुरू हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने प्रश्न पत्र तैयार करने के टिप्स सीखे और समूह बार प्रश्न तैयार कर उसका प्रदर्शन भी किया।

प्रशिक्षण के समापन पर उपनिदेशक मंडी (क्वालिटी ) मीना राठौर ने विशेष रूप शिरकत की और प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे शिक्षकों से प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखे गए टिप्स को स्कूलों में जाकर उपयोग में लाने का आग्रह भी किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षा खंड द्रंग- 1, द्रंग- 2, चौंतड़ा चौंतड़ा- 1 व चौंतड़ा चौंतड़ा- 2 के 59 शिक्षकों हिस्सा लिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक संदीप कुमार राय ने बताया कि जोगिंदरनगर में अब तक 700 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सतत् एवं समग्र मूल्यांकन की बारीकियां सिखाई गई। इस दौरान सहायक प्रशिक्षक राजेन्द्र कुमार भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top