
हरदोई,04 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु श्लोक के साथ हुई, जिससे पूरा वातावरण गुरु भक्ति से ओतप्रोत हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अखिलेश सिंह ने शिक्षकों की भूमिका को समाज निर्माण में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के जीवन में संस्कार और विकास की नींव रखते हैं। विद्यालय प्रबंधक मुकेश सिंह ने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया और इसी तरह अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कारित व अनुशासित बनाने में सहयोग की अपील की।
समारोह में विद्यालय में 10 वर्ष से अधिक समय से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को विशेष सम्मान से नवाजा गया। इनमें प्रधानाचार्या लक्ष्मी देवी, शिक्षिकाएं मंशा वाजपेई, आरती वर्मा, राजेश कुमारी गुप्ता, विनीता त्रिवेदी, अर्पिता सिंह और शिक्षक अशोक गुप्ता व राम प्रकाश पांडे शामिल रहे। इनके समर्पण और शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की गई। साथ ही, 6 वर्षों से अधिक समय से विद्यालय में सेवा दे रहे शिक्षकों सोनी तिवारी, प्रज्ञा त्रिवेदी, कविता गुप्ता, भूमिका सिंह, अपर्णा श्रीवास्तव, स्वाति अवस्थी, सोनम शुक्ला, कोमल यादव और आरती मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।
———-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
